मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। धारावाहिक ‘महारक्षक देवी’ में नकारात्मक भूमिका निभा रहे टेलीविजन अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता का मानना है कि नकारात्मक भूमिकाओं में नाम कमाने वाले अभिनेताओं के लिए यह अच्छा समय है। वह खलनायकों के अच्छे लुक का श्रेय बढ़िया ढंग से लिखी पटकथाओं को देते हैं।
इंद्रनील ने यहां कहा, “मेरे ख्याल से यह नकारात्मक भूमिकाएं निभाने वालों के लिए अच्छा समय है, क्योंकि ये किरदार बढ़िया से लिखे और उकेरे गए हैं। अब नकारात्मक भूमिका करने का मतलब गुंडे का अभिनय करना नहीं है। नकारात्मक भूमिकाएं दमदार हो गई हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं सकारात्मक भूमिकाओं के दमदार होने से सहमत हूं, लेकिन कभी-कभी नकारात्मक भूमिकाएं सकारात्मक भूमिकाओं पर भारी पड़ जाती हैं।”
इंद्रनील को ‘डोली सजा के’ और ‘प्यार के दो नाम..एक राधा एक श्याम’ जैसे धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।