लुसाने, 16 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने सोमवार को तेहरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर नए सिरे से वार्ता शुरू करने के लिए सोमवार को मुलाकात की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बैठक में ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (आईएईओ) के अध्यक्ष अली अकबर सालेही और अमेरिका के ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज ने भी हिस्सा लिया।
सालेही और मोनिज ने रविवार को भी मुलाकात की थी, जिसमें तकनीकी मुद्दों पर चर्चा हुई।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच वार्ता पांच घंटे तक चली।
ईरान और पांच विश्व शक्तियां (ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस, अमेरिका और जर्मनी) ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर मतभेद मिटा कर किसी व्यापक समझौते पर पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं।
बैठक में जारिफ के सहायक अब्बास अरकची और माजिद तख्त रावांची, आईएईओ के उपाध्यक्ष बहरूज कमालवंदी और अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उप-मंत्री वेंडी शरमन ने भी हिस्सा लिया।
लुसाने जाते हुए जारिफ ने रविवार को इससे पहले कहा था कि यदि इच्छाशक्ति हो तो संधि संभव है।
जारिफ ने कहा, “यदि अगले पक्ष की इच्छाशक्ति हम जैसी हुई तो तो समझौता होना संभव है।”
केरी ने भी बैठक से पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि यदि तेहरान यह स्पष्ट करने में सफल रहता है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है तो अगले कुछ दिनों में ईरान के साथ एक अंतरिम समझौता हो जाएगा।
मौजूदा दौर की वार्ता 20 मार्च तक चलेगी।