Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप : बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » खेल » विश्व कप : बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

विश्व कप : बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

मेलबर्न, 18 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया दौरे में पहले टेस्ट और फिर त्रिकोणीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम ने जिस प्रकार आईसीसी विश्व कप-2015 में अपनी लय हासिल की और लगातार छह जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची, वह प्रशंसकों सहित क्रिकेट विशेषज्ञों को भी हैरान कर गया।

टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रही भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर बांग्लादेश का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 24 बार भारतीय टीम विजयी रही है। इस लिहाज से भारत का पलड़ा निश्चित रूप से ज्यादा भारी है।

दोनों ही टीमें इस विश्व कप में मेलबर्न में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। भारत ने जहां दक्षिण अफ्रीका को इसी मैदान पर 130 रनों से हराया वहीं बांग्लादेश को ग्रुप-वर्ग में श्रीलंका के खिलाफ 92 रनों से हार झेलनी पड़ी।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों में बांग्लादेश की रैंकिंग सबसे नीचे है। भारत आईसीसी टूर्नामेंट (विश्व कप, चैम्पियंस ट्रॉफी) में लगातार 15 जीत हासिल कर चुका है और मौजूदा दौर में टीम जैसा क्रिकेट खेल रही है, उस लिहाज से उसे बांग्लादेश को हराने में ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।

क्रिकेट हालांकि अनिश्चिताओं का खेल है और भारत को ऐसे किसी उलटफेर की परिस्थिति से जरूर सावधान रहना होगा।

भारत को वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप (2007) में बांग्लादेश से हार कर पहले ही दौर से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उस मुकाबले के बाद दोनों टीमों 13 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं और केवल एक बार भारत को एशिया कप-2012 में हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप के उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया।

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा से भी जब भारत के खिलाफ जीत मिलने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “कुछ भी हो सकता है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे और फिर देखते हैं क्या होता है।”

मुर्तजा न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के आखिरी ग्रुप मैच में नहीं खेले थे लेकिन क्वार्टर फाइनल में वह एक बार फिर टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश ग्रुप-ए से इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है। यह टीम पहली बार विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहुंचने में कामयाब हुई है। बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में महमुदुल्लाह सबसे बड़ी उम्मीद होंगे जिन्होंने इस विश्व कप में खेले पांच मैचों में 86 की औसत से रन बटोरे।

साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। गेंदबाजी में रुबेल हुसैन और मुर्तजा मुख्य रूप से मोर्चा संभालेंगे। हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।

बहरहाल, भारत टीम की बात करें तो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम का प्रदर्शन अब तक अव्वल रहा है और सभी खिलाड़ी अहम मौकों पर अपना योगदान देते नजर आए। मोहम्मद समी 15 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। साथ ही रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा भी उनका अच्छा साथ देते रहे हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सुरेश रैना और धौनी ने मैच जीताउ पारी खेल एक बार फिर यह भरोसा दिलाया है कि वे भी अपनी लय में हैं बेहद मुश्किल क्षणों से भी भारतीय टीम की वापसी का रास्ता खोज सकते हैं।

माना जा रहा है कि मेलबर्न की पिच रनों से भरपूर होगी। इस दौरान हालांकि आशंका जताई जा रही है कि बारिश भी मैच में खलल डाल सकती है।

टीम (संभावित) :

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी।

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, अनामुल हक, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान, तैजुल इस्लाम, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अराफात सनी।

विश्व कप : बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी Reviewed by on . मेलबर्न, 18 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया दौरे में पहले टेस्ट और फिर त्रिकोणीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम ने जिस प्रकार आ मेलबर्न, 18 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया दौरे में पहले टेस्ट और फिर त्रिकोणीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम ने जिस प्रकार आ Rating:
scroll to top