मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। व्यवसायी राज कुंद्रा अपनी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को कमाल की व्यवसायी मानते हैं। उनका कहना है कि वह शिल्पा की फिल्मों में वापसी का भी इंतजार कर रहे हैं।
राज ने आईएएनएस को बताया, “शिल्पा एक शानदार और कमाल की व्यवसायी है। वह बहुत जल्दी चीजें सीखती हैं। मुझे लगता है कि यह गुण शेट्टियों के खून में हैं। वह चीजों को काफी अच्छे तरीके से समझती हैं.. और तेजी से सब कुछ सीखती हैं।”
शिल्पा एक स्पा और वेलनेस चेन आयोसिस की मालकिन हैं और वह आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम की भी सह मालकिन हैं। उनका गहनों का भी व्यवसाय है और इसके अलावा वह एक कामयाब फिटनेस विशेषज्ञ हैं।
शिल्पा हालांकि लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके पति की चाहत शिल्पा को फिर से बड़े पर्दे पर देखने की है।
राज ने कहा, “वह काफी अरसे से पर्दे से दूर है। काम के साथ-साथ वह विवान को भी बड़ी अच्छी तरह संभाल लेती हैं। जब विवान स्कूल जाता है, तब वह ऑफिस जाती है और अपना काम देखती हैं। वह व्यस्त रहती है और अपनी जिंदगी का लुत्फ भी उठाती है।”
शिल्पा और राज ने 2009 में शादी की थी और 2012 में एक बेटे विवान के माता-पिता बने थे।