बेंगलुरू, 19 मार्च (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी चैम्पियन कर्नाटक ने ईरानी ट्रॉफी के तीसरे दिन गुरुवार को तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में छह विकेट पर 341 रन बना लिए हैं और 321 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
दिन का खेल खत्म होने तक मनीष पांडेय (नाबाद 73) कप्तान विनय कुमार (नाबाद 28) के साथ 52 रनों की साझेदारी कर नाबाद लौटे।
पहली पारी में छह विकेट चटकाने वाले तमिलनाडु के तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने बुधवार को बिना विकेट गंवाए 39 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी कर्नाटक को मयंक अग्रवाल (28) के रूप में गुरुवार को पहला झटका दिया।
एक छोर संभालकर खड़े रवि समर्थ (81) के साथ इसके बाद अभिषेक रेड्डी (31) दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टिकते नजर आ रहे थे कि 105 के कुल योग पर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर पगबाधा हो वह भी पवेलियन लौट गए।
रणजी ट्रॉफी (2014-15) में सर्वोच्च स्कोरर रहे रॉबिन उथप्पा (6) दूसरी पारी में भी असफल रहे। उथप्पा को क्लीन बोल्ड कर एरॉन ने अपना दूसरा विकेट हासिल किया।
शुरुआती तीन सफलता हासिल करने के बाद हालांक शेष भारत के गेंदबाजों को एक-एक विकेट के लिए जूझना पड़ा और मध्य सत्र लगभग सूखा गया।
उथप्पा के जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर (80) ने समर्थ के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन और मनीष पांडेय के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की।
नायर 288 के कुल योग पर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए, जबकि अगले ही ओवर में रिषि धवन ने श्रेयष गोपाल को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद हालांकि मनीष और विनय ने नाबाद साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की।
कर्नाटक पहली पारी में 244 रन बना सका था, जिसके जवाब में शेष भारत की पहली पारी भी 264 रनों पर सिमट गई थी।