मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को जोधपुर जाएंगे, जहां पर वह धन एकत्रित करने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वह प्रसिद्ध ‘शिलांग चैंबर क्वायर’ और वियना चैंबर आर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति देंगे।
यह प्रस्तुति जोधपुर वन वर्ल्ड रिट्रीट 2015 का हिस्सा होगी। यह समारोह 20-22 मार्च को आयोजित होगा। इस समारोह में इकट्ठा किए गए धन को हेड इंजरी फाउंडेशन को दान में दे दिया जाएगा। इस फाउंडेशन की स्थापना फरवरी 2007 में जोधपुर के महाराज गज सिंह ने की थी। इसका उद्देश्य भारत में मस्तिष्क की चोट की रोकथाम, निदान और घावों का इलाज करने के लिए सहायता करना है।
समारोह के दूसरे दिन शाम को इसका भव्य समापन होगा, जिसमें प्रसिद्ध शिलांग चैंबर क्वायर और वियना चैंबर आर्केस्ट्रा प्रस्तुति देंगे। इस दौरान उनके साथ अमिताभ बच्चन भी प्रस्तुति देंगे।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, “देश के पूर्वोत्तर के एक समूह द शिलांग क्वायर ने सभी को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है। इस समारोह में उनकी प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक होगी और मैं भी उनके साथ धन जुटाने के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लूंगा।”
शिलांग चैंबर क्वायर 2010 में प्रतिभा दिखाने वाले रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जीतकर प्रसिद्ध हुए थे। इस समूह में 13-22 लोग हैं। क्वायर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के लिए भी प्रस्तुति दे चुका है। इसके संस्थापक नील नॉन्गकीनरी को पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अमिताभ पहले भी मेघायल स्थित इस समूह के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के छठे संस्करण के उद्घाटन समारोह में एक साथ काम किया था।