मानेसर, 22 मार्च (आईएएनएस)। एड्रेनालाइन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने रविवार को मानेसर के औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) के सेक्टर-9 में ‘देसी वारियर्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें हिस्सा लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सैकड़ों लोगों ने विश्व स्तरीय बाधा दौड़ का अनुभव लिया।
भारत में पहली बार किए गए इस तरह के आयोजन में एनसीआर सहित आस-पास के इलाकों के लोग भी पहुंचे। फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से आयोजित की गई इस पांच किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभागियों को रास्ते में पड़ने वाले 20 विभिन्न प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए रेस पूरी करनी थी।
हर उम्र के लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस आयोजन का लुत्फ उठाया।
देसी वारियर्स के संस्थापक समर शिवदासानी ने बताया, “इस आयोजन की सबसे अच्छी बात यह रही कि सभी प्रतिभागी एकदूसरे की मदद करते दिखे। यही हमारा लक्ष्य था। देसी वारियर्स कोई रेस नहीं है, जिसमें आपको शीर्ष स्थान हासिल करना है। यह एकदूसरे की मदद और सभी को साथ लेकर चलने का एक प्रयास है।”
देसी वारियर्स कार्यक्रम के आयोजन का यह पहला साल है। इस वर्ष देश के सात अलग-अलग शहरों में इस तरह के नौ आयोजन और किए जाने हैं। इसके बाद आयोजकों की योजना दूसरे साल 12 और फिर तीसरे साल में 18 से ज्यादा ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की है।