नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के रहने वाले नवदीप छाबड़ा आने वाली फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ (केकेएलएच) में ‘म्युजीशियन लुक’ में नजर आएंगे।
नवदीप की यह पहली फिल्म है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके लिए खुद को पहचानने की पूरी प्रकिया रही है और वह अपने किरदार से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।
देवांग ढोलकिया की फिल्म ‘केकेएलएच’ में नवदीप मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
नवदीप ने एक बयान में कहा, “मैं ‘केकेएलएच’ का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हो रहा हूं। मैंने फिल्म में अभिनेता राम कपूर के बेटे की भूमिका निभाई है, जो मलेशिया में पला बढ़ा है। संगीत मेरा जुनून है। मेरे लिए यह फिल्म खुद को पहचानने की एक पूरी प्रक्रिया की तरह है।”
नवदीप ने फिल्म में एक संगीतकार की भूमिका निभाई है, जो अपने संगीत बैंड का चेहरा है। फिल्म में सनी लियोन और एवलीन शर्मा ने भी काम किया है।
नवदीप ने कहा, “मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले कार्यशालाओं में भाग लिया। देवांग ने मुझे गिटार और दूसरे वाद्ययंत्र बजाने का प्रशिक्षण भी दिलवाया।”