काराकास, 23 मार्च (आईएएनएस)। वेनेजुएला में एक चलती बस के फिसल कर झील में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल रिजनल हाइवे पर रविवार को यह हादसा हुआ। यह मार्ग देश की राजधानी काराकस को वेलेंसिया सिटी से जोड़ता है।
यह हादसा चालक का वाहन से नियंत्रण छूट जाने के कारण हुआ। बस जुआता शहर में एक बांध के नजदीक स्थित झील में गिर गई।
अधिकारियों ने बताया कि बस पूर्वी शहर पुएटरे ला क्रूज शहर से अरागुआ राज्य की राजधानी माराकेय की तरफ जा रही थी।