नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी ने मंगलवार को कहा कि न्यूजीलैंड में 11 से 19 अप्रैल के बीच होने वाले हॉक्स बे कप से पहले उनकी टीम नई रणनीतियों और टीम संयोजन पर काम कर रही है।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौर पर रवाना होने से पूर्व फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सात अप्रैल तक चलने वाले अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है।
रितु ने भारतीय टीम की तैयारियों के बारे में कहा, “हम अभी अपनी खेल रणनीतियों पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि प्रतिद्वंद्वी टीम का बेहतर ढंग से मुकाबला कर सकें। हम उनके वीडियो फुटेज देख रहे हैं। पिछले मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर गौर कर रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ पूर्व में हुए हमारे मैचों के वीडियो भी देख रहे हैं ताकि हमें अपनी कमियों का भी पता चल सके।”
रितु के अनुसार टीम ने तैयारी शुरू कर दी है और टीम का मुख्य ध्यान पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के कौशल पर काम करने पर है।
भारतीय टीम हॉक्स बे कप के बाद जून में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में हिस्सा लेगी, जहां उसके पास रियो ओलम्पिक-2016 के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।