तेहरान, 24 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के लिए किसी समझौते पर पहुंचने पर तेहरान तथा विश्व शक्तियों के पी5 प्लस 1 समूह के बीच वार्ता बुधवार को फिर से शुरू होगी।
समाचार एजेंसी एफे की एक रपट के मुताबिक, परमाणु वार्ताकार तथा उप विदेश मंत्री अब्बास अरकची ने वार्ता को फिर से शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।
पी5प्लस1 समूह में फ्रांस, ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, चीन तथा जर्मनी शामिल हैं।
नए दौर की परमाणु वार्ता की इस बैठक को सभी पक्षों द्वारा निर्धारित 31 मार्च की समय सीमा के पहले की अंतिम बैठक मानी जा रहा है। इस बैठक में सभी पक्षों को समझौते के किसी प्रारूप पर पहुंचना।
संभावना है कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह स्विट्जरलैंड के शहर लुसाने के लिए निकल जाएगा, जहां ईरान तथा पी5प्लस1 समूह के बीच वार्ता होनी है।
ईरान के विदेश मंत्री तथा मुख्य वार्ताकार मोहम्मद जावेद जारिफ तथा अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के बीच गुरुवार को ही एक बैठक होगी।