नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज में विजयी आगाज करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली।
राष्ट्रीय राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे वर्ष के दूसरे सुपरसीरीज टूर्नामेंट के पहले दिन पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में दूसरे वरीय श्रीकांत ने थाईलैंड के सेनसोमबूनसूक को सीधे सेटों में 21-17, 21-16 से हरा दिया। श्रीकांत को यह मैच जीतने में मात्र 33 मिनट लगे।
सेनसोमबूनसूक ने हालांकि दोनों ही गेमों में श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी और कभी भी स्कोर का अंतर बहुत कम नहीं होने दिया।
पहले गेम में 8-4 से बढ़त लेने के बाद कभी भी पीछे नहीं हुए, जबकि दूसरे गेम में एक समय सेनसोमबूनसूक 8-4 से बढ़त ले चुके थे। इसके बाद श्रीकांत ने लगातार पांच अकं अर्जित करते हुए 9-8 से बढ़त ली और 11-11 से स्कोर बराबर रहने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सायना के सामने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन रिया मुखर्जी के रूप में आसान प्रतिद्वंद्वी थीं और सायना को वास्तव में यह मैच जीतने में जरा भी परेशानी नहीं हुई।
शीर्ष वरीय सायना ने पहले गेम में बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए लगातार 12 अंक जीत 14-3 की बढ़त ली और अगले सात अंक हासिल करने में केवल दो अंक गंवाए।
दूसरे गेम में रिया ने जरूर थोड़ा संघर्ष किया हालांकि 2-2 से स्कोर बराबर रहने के बाद वह एक बार भी सायना से आगे नहीं निकल सकीं। सायना ने मात्र 29 मिनट में यह मैच अपने नाम किया।
इससे पहले, बुधवार को ही पुरुष एकल वर्ग के अन्य मुकाबलों में भारत के पारुपल्ली कश्यप, आर. एम. वी. गुरुसाईदत्त और एच. एस. प्रनॉय ने भी जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।