मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने शुक्रवार को भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि टीम ने टूर्नामेंट में कई मौकों पर शानदार क्रिकेट खेला।
महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में 2011 में विश्व चैम्पियन बनी भारतीय टीम मौजूदा विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप वर्ग तक अपराजित रही थी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में भी भारत ने बांग्लादेश को हराया। सेमीफाइनल में हालांकि आस्ट्रेलिया से मिली 95 रनों की हार के साथ ही भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफर थम गया।
बीसीसीआई अध्यक्ष डालमिया ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि अपने खेल से भारतीय टीम ने करोड़ो लोगों को खुशी मनाने का मौका दिया।
डालमिया ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, “मैं भारतीय टीम को विश्व कप में शानदार क्रिकेट खेलने के लिए बधाई देना चाहता हूं। सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद युवा खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे भविष्य में भारतीय टीम को और ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखते हैं।”
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने के साथ-साथ सभी समर्थकों को भी धन्यवाद दिया।