बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस)। रूस ने एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) में शामिल होने का फैसला किया है। एशियाई बैंक में शामिल होने वाला यह नया देश है। रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री शुवालोव ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एआईआईबी बैंक में शामिल होने की अंतिम तिथि करीब आ पहुंची है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की शनिवार को जारी रपट के अनुसार, शुवालोव ने चीन के दक्षिण में स्थित हैनान प्रांत में एशिया के बाओ फोरम के वार्षिक सम्मेलन 2015 में यह घोषणा की।
रूसी समाचार एजेंसी तास ने शुवालोव के हवाले से कहा, “मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक में शामिल होने का फैसला किया है।”
एशिया में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कराने के लिए एआईआईबी एक नवस्थापित बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसका उद्देश्य एशिया में स्थाई विकास और सामाजिक विकास को बढ़ाना है।
एशिया विकास बैंक (एडीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, एशिया की बुयिनादी ढांचागत मांग 2020 तक प्रतिवर्ष 730 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन विश्व बैंक और एडीबी से मिलने वाली निवेश पूंजी की आपूर्ति मांग से कम है।
एआईआईबी का उद्देश्य क्षेत्र में स्थित देशों के बीच आर्थिक और वित्तीय सहयोग को सशक्त करना है और क्षेत्रीय विकास के लिए पूंजी उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।