नैरोबी, 30 मार्च (आईएएनएस)। केन्या के तटीय शहर मोमबासा में अधिकारियों ने तीन संदिग्ध आत्मघाती हमलावर युवतियों को हिरासत में लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोमबासा काउंटी के कमिश्नर नेल्सन मारवा ने बताया कि तीनों संदिग्ध युवतियों को केन्या-सोमालिया की सीमा पर स्थित एलवाक शहर से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अलकायदा से जुड़े सोमालियाई आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए चोरी से सोमालिया जाने की कोशिश कर रही थीं।
गिरफ्तार की गई तीनों संदिग्ध महिलाओं की पहचान जंजीबार की उम्मुल-खायर सादिर अब्दुल और केन्या की मरियम सैद तथा खादिजा अबूबकर अब्दुलकादिर के रूप में हुई है। तीनों युवतियां विश्वविद्यालय की छात्राएं हैं, जिनकी उम्र 21 साल से कम है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों को सोशल मीडिया के जरिए अल-शबाब आतंकवादी समूह में शामिल होने का प्रलोभन दिया गया था।