Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » म्यांमार : सरकार, जातीय समूहों के बीच संघर्षविरामसमझौते पर हस्ताक्षर

म्यांमार : सरकार, जातीय समूहों के बीच संघर्षविरामसमझौते पर हस्ताक्षर

यंगून, 31 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार और जातीय सशस्त्र समूहों के वार्ताकारों ने मंगलवार को प्रारंभिक तौर पर एक देशव्यापी संघर्षविराम समझौते (एनसीए) पर हस्ताक्षर किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सरकार की यूनियन पीसमेकिंग वर्क कमेटी (यूपीडब्लूसी) और जातीय सशस्त्र समूहों के राष्ट्रव्यापी संघर्षविराम समन्वयन दल (एनसीसीटी) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर राष्ट्रपति यू थेन सेन की उपस्थिति में हुआ।

इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत विजय नांबियार और एशियाई मामलों के चीन के विशेष दूत वांग यिंगफान भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय संघर्षविराम समझौते के साथ ही मसौदा समझौते पर 16 महीनों से जारी वार्ता का समापन हो गया है।

दोनों समूहों के बीच सातवें दौर की शांति वार्ता के दौरान सभी विवादास्पद मुद्दे सुलझाने के बाद राष्ट्रीय संघर्षविराम समझौते को अंतिम रूप दिया गया।

यह शांति प्रक्रिया नवंबर 2013 में शुरू हुई थी।

म्यांमार : सरकार, जातीय समूहों के बीच संघर्षविरामसमझौते पर हस्ताक्षर Reviewed by on . यंगून, 31 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार और जातीय सशस्त्र समूहों के वार्ताकारों ने मंगलवार को प्रारंभिक तौर पर एक देशव्यापी संघर्षविराम समझौते (एनसीए) पर हस्ता यंगून, 31 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार और जातीय सशस्त्र समूहों के वार्ताकारों ने मंगलवार को प्रारंभिक तौर पर एक देशव्यापी संघर्षविराम समझौते (एनसीए) पर हस्ता Rating:
scroll to top