बेंगलुरू, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह हाल ही में पार्टी से जुड़े सभी नए सदस्यों को प्रशिक्षण देगी। इसके अलावा पार्टी अपने राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान में और तेजी लाएगी।
इस उपलब्धि को बड़ी सफलता करार देते हुए भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा, “भाजपा 9.25 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी बन गई है.. हम जल्द ही 10 करोड़ की संख्या पार कर लेंगे।”
उन्होंने कहा कि हाल ही में पार्टी से जुड़े 15 लाख से अधिक सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह प्रशिक्षण उन्हें पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता बनाने के लिए दिया जाएगा।”
दो दिवसीय इस बैठक के दौरान उन राज्यों में पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा, जहां पार्टी की उपस्थिति नगण्य है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी हिस्सा ले रहे हैं।
जावड़ेकर ने मीडिया को बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के काम की सराहना की, जिनके कारण 2014 पार्टी के लिए सफलता का वर्ष रहा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
उन्होंने कहा, “पिछले साल नौ अगस्त को जब हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी तो हम केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने वाले पहले गैर कांग्रेस दल बन गए थे।”
उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में 12 राज्यों में हमारी सरकार है। आठ राज्यों में हम अकेले सत्ता में हैं, जबकि चार राज्यों में हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं।”