Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बालको को राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार मिला | dharmpath.com

Friday , 16 May 2025

Home » भारत » बालको को राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार मिला

बालको को राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार मिला

बालकोनगर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। पांच दशकों से देश के औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को मीडिया प्रेस क्लब की ओर से वर्ष 2014 का ‘राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

नई दिल्ली के खेलगांव स्थित सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 1 अप्रैल को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर भजन गायक संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास थे। बालको के कॉरपोरेट अफेयर्स सह महाप्रबंधक आशीष दिलवारिया और कंपनी संवाद सहायक प्रबंधक विजय वाजपेयी ने संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास तथा प्रसिद्ध दैनिक ‘इंडियन पंच’ के दिल्ली प्रमुख व आयोजन के संयोजक योगेश भट्ट के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। मंच पर मीडिया प्रेस क्लब के महासचिव मोहम्मद जोशी मौजूद थे।

मीडिया प्रेस क्लब की ओर से प्रदत्त प्रशस्ति पत्र में औद्योगिक उत्कृष्टता, पारदर्शी कार्यशैली तथा मीडिया के साथ बेहतरीन समन्वयन का विशेष उल्लेख किया गया है।

समारोह में अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में 40 पुरस्कार प्रदान किए गए। एनटीपीसी, पावरग्रीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारतीय रेलवे, दिल्ली पुलिस, हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आईडीबीआई, राष्ट्रीय आवास बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मोनेट इस्पात, इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर्स, भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड, इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑगेर्नाइजेशन आदि प्रमुख उद्योगों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि समारोह में मौजूद थे।

इस अवसर पर संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास के भजनों को सुनकर श्रोता झूम उठे। संत महाराज ने पुरस्कृत नागरिकों और संस्थाओं को उज्‍जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

बालको को राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार मिला Reviewed by on . बालकोनगर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। पांच दशकों से देश के औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को मीडिया प्रेस क्लब की बालकोनगर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। पांच दशकों से देश के औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को मीडिया प्रेस क्लब की Rating:
scroll to top