शुक्रवार तड़के करीब चार बजे तेज आंधी व तीव्रगति से चली हवाएं राजधानी के लिए मुसीबत बन गई। तेज आंधी से शहर को काफी नुकसान हुआ।
हुसैनगंज थानांतर्गत विधायक निवास ओसीआर बिल्डिंग परिसर में एक विशाल पेड़ तेज आंधी से जड़ से उखड़कर वहां खड़ी एक हुंडई कार पर गिर गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इसी तरह तालकटोरा थानांतर्गत राजाजीपुरम इलाके में आईपी डायग्नोस्टिक सेंटर पर एक भारी पेड़ उखड़कर गिर गया, जिससे पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
रायबरेली रोड स्थित पीजीआई थाना की तेलीबाग चौकी के निकट यूकीलिप्टस का पेड़ हाईटेशन लाइन पर गिर गया, जिससे क्षेत्र की बिजली गुल होने के साथ ही पीजीआई से कैंट जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही लंबा जाम लग गया।
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस व विद्युत केंद्र को दी। आनन-फानन में पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने दूसरे पोल से हाईटेंशन के तारों को काटकर हटाया। पेड़ को काटकर रास्ते से हटाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे के आसपास सड़क पर यातायात शुरू हो सका।
आंधी के कारण हाईटेंशन लाइनों पर कई जगह पेड़ गिरने के अलावा बिजली के पोल भी कई जगहों पर टूट कर गिर गए, जिससे शहर में अधिकांश इलाकों में बिजली अपूर्ति पूरी ठप्प हो गई। बिजली अपूर्ति ठप्प होने के कारण लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा।