मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। बड़ी पूंजी, महंगे ईंधन और कर्ज के कारण चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से गुजर रहे लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए उपलब्धि के लिहाज से वर्ष 2014-15 मिला-जुला रहा।
जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया की कुल बिक्री 2014-15 में साल-दर-साल आधार पर 11.51 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने बताया कि आलोच्य वर्ष में उसने 11,292 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले यह संख्या 10,126 थी।
कंपनी के मुताबिक, उसने 2014-15 में आर8 एलएमएक्स का सीमित संस्करण पेश किया। कंपनी ने गुवाहाटी, रांची और बेंगलुरू में नए शोरूम खोले तथा कोलकाता में दूसरी सर्विसिंग इकाई स्थापित की।
ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, “गत कारोबारी साल में सिर्फ एक ही बड़ी लांचिंग (ऑडी ए3) के बावजूद लगातार दो साल से महंगी श्रेणी की कारों के बाजार में अग्रणी स्थान पर काबिज रहने की हमें बेहद खुशी है।”
किंग ने कहा, “इससे ब्रांड की ताकत का पता चलता है। हम 10 नए मॉडलों के साथ शानदार 2015 की उम्मीद करते हैं, जिसमें ऑडी टीटी और नई ऑडी क्यू3 शामिल हैं।”
आलोच्य कारोबारी वर्ष में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री 17.5 फीसदी बढ़ी।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य वर्ष में उसने 11,213 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले यह संख्या 9,548 थी।
कंपनी के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही की बिक्री अब तक किसी भी एक तिमाही की दृष्टि से सर्वाधिक 3,566 फीसदी रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 2,554 से 40 फीसदी अधिक है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहर्ड कर्न ने कहा, “2015 की प्रथम तिमाही में शानदार 40 फीसदी वृद्धि और कई अन्य बिक्री रिकार्ड से ग्राहकों पर हमारे ध्यान का पता चलता है।”
कर्न ने कहा कि बेहतर उत्पाद, बेहतर सेवा और फाइनेंस सुविधा के कारण बिक्री में शानदार बिक्री दर्ज की गई।
एक अन्य लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने कैलेंडर वर्ष के आंकड़े कुछ समय पहले जारी किए हैं।
कंपनी ने बताया कि अपने ही एक अन्य ब्रांड मिनि सहित उनकी बिक्री 2014 में सात फीसदी कम रही। कंपनी ने कुल 6,812 वाहन बेचे, जबकि 2013 में 7,327 वाहन बिके थे।
वोल्वो कारों की बिक्री 2014 में 27 फीसदी अधिक 1,202 रही, जबकि यह संख्या 2013 में 943 थी।