इस्तांबुल, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। तुर्की के फुटबाल क्लब-फेनेरबाक के खिलाड़ियों को लेकर जा रही बस पर हमला किया गया। हमलावरों ने शनिवार को बस के चालक को गोली मार दी। इस हमले में कई खिलाड़ी जख्मी नहीं हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक घटना के वक्त तुर्किश लीग की अंकतालिका पर कायम यह टीम रिजे में रिजेस्पर को 5-1 से हराने के बाद इस्तांबुल लौट रही थी।
क्लब के उपाध्यक्ष माहमुत उसलू ने कहा कि टीम की बस पर कई गोलियां चलाई गईं। चालक को चेहरे पर गोली लगी और वह अभी अस्पताल में गम्भीर स्थिति में भर्ती है।
इस हमले में कोई खिलाड़ी हालांकि चोटिल नहीं हुआ है। बस की तस्वीरों से साफ है कि सामने से उस पर कई गोलियां दागी गईं हैं।
तुर्किश फुटबाल महासंघ ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि दोषी लोगों को हर हाल में सामने लाया जाएगा।