मेलबर्न, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जार्ज बेले ने रविवार को कहा कि वह माइकल क्लार्क के संन्यास लेने के बाद मध्य क्रम में अपनी भूमिका जारी रखना चाहेंगे लेकिन वह कप्तानी मिलने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
बीते दो साल में बेले ने कई मौकों पर एकदिवसीय टीम की कप्तानी की है। 32 साल के बेले ने 14 फरवरी को विश्व कप मुकाबले में भी टीम की कमान सम्भाली थी। उस मैच में उन्होंने 55 रन बनाए थे और वह मैच आस्ट्रेलिया ने 111 रनों से जीता था।
बेले ने कहा, “अगर में बीते छह सप्ताह से टीम में नहीं होता तो फिर मैं सोच नहीं सकता था कि कप्तानी मुझे मिलेगी। मैं टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं। मैं मानता हूं कि मैं आने वाले कई सालों तक टीम के लिए खेल सकता हूं और फिलहाल मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।”
बेले ने आस्ट्रेलिया के लिए 57 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें से 29 में वह कप्तान रहे हैं। उनकी सफलता का प्रतिशत 55 रहा है।