नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को उनके प्रकाश उत्सव पर नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा, “मैं गुरु तेग बहादुर को प्रकाश उत्सव पर नमन करता हूं। उनकी बहादुरी और त्याग की भावना हमेशा लोगों को प्रेरित करती रहेगी।”
गुरु तेगबहादुर का जन्म एक अप्रैल 1621 को अमृतसर में हुआ था। वह गुरु हरगोबिंद के छोटे पुत्र थे। दिल्ली में 24 नवंबर 1675 को मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर उनकी हत्या कर दी गई थी।
16 अप्रैल 1664 को वह सिखों के नौवें धर्मगुरु बने। इससे पहले उनके भाई के पोते गुरु हर किशन इस पद पर काबिज थे।
नवंबर 1975 में चांदनी चौक में जनता के सामने उनका शीश काट दिया गया। गुरु तेग बहादुरजी की याद में उनके ‘शहीदी स्थल’ पर गुरुद्वारा बना है, जिसका नाम गुरुद्वारा ‘शीश गंज साहिब’ है। उनके सिर कटे हुए पार्थिव शरीर का उनके देहांत के एक दिन बाद अंतिम संस्कार किया गया। जिस स्थान पर उनका अंतिम संस्कार किया गया वहां पर गुरु रकाब गंज साहिब गुरुद्वारा बनाया गया है।