नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू गुरुवार को यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय की लिफ्ट में फंस गए थे। उन्हें लिफ्ट की छत के रास्ते से बाहर निकाला गया।
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में हुई, जहां राजनाथ सिह ‘शौर्य दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
राजनाथ सिंह के साथ गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू और सीआरपीएफ के महानिदेशक प्रकाश मिश्रा भी लिफ्ट में फंस गए थे।
सीआरपीएफ अधिकारी के मुताबिक, “तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लिफ्ट फंस गई। यह एक मंजिली इमारत थी। हम लिफ्ट फंसने के कुछ मिनटों के बाद ही मंत्रियों और सीआरपीएफ प्रमुख को बाहर निकालने में सफल हुए। उन्हें छत के रास्ते बाहर निकाला गया।”
उनके मुताबिक, लिफ्ट के बीच में फंसने के बाद उन्होंने अलार्म का बटन दबाया।
अधिकारी ने कहा, “हमने उन्हें एक कुर्सी दी, जिसपर खड़े होकर एक-एक कर लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया।”
अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ प्रमुख और रिजिजू के बाद आखिर में सिंह को बाहर निकाला गया।
उन्होंने कहा, “गृहमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें सबसे अंतिम में बाहर निकाला जाए। उन्होंने सबसे पहले सीआरपीएफ प्रमुख को बाहर निकालने के लिए कहा और उसके बाद गृह राज्य मंत्री को।”
गृहमंत्री ने संवाददाताओं से खुद घटना को साझा किया।