रायपुर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन इस बात से आहत हैं कि उनकी वजह से राजधानी में सड़कों पर यातायात रोक दिया जाता है। उन्होंने इसके लिए खेद व्यक्त किया।
रायपुर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन इस बात से आहत हैं कि उनकी वजह से राजधानी में सड़कों पर यातायात रोक दिया जाता है। उन्होंने इसके लिए खेद व्यक्त किया।
राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भविष्य में रायपुर शहर के अंदर उनके आने-जाने के दौरान आम जनता के लिए अनावश्यक रूप से और अधिक देर तक यातायात न रोका जाए।
उन्होंने कहा कि आम जनता को अपने गंतव्य तक पहुंचने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस अधिकारियों को उन्होंने विशेष रूप से हिदायत दी कि जहां जरूरी हो, वहीं कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका जाए।