सिंगापुर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। जापान के केंतो मोमोता ने रविवार को हांगकांग के हू युन को हराकर 300,000 डॉलर इनामी राशि वाले सिंगापुर ओपन सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता लिया। मोमोता ने अपने करियर में पहली बार कोई सुपरसीरीज खिताब जीता है।
इस विजय के साथ ही मोमोता किसी सुपरसीरीज टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीतने पहले जापानी खिलाड़ी भी बन गए।
विश्व के 10वें वरीय मोमोता ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले में हू युन को 80 मिनट में 21-17, 16-21, 21-15 से हराया।
मैच के बाद 20 वर्षीय मोमोता ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “मैं पूरे मैच के दौरान थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं यहां जीत हासिल करता हूं तो यह इतिहास रचने जैसा होगा। मैंने हालांकि उसी दबाव को प्रेरणा में बदलने की कोशिश की।”