सपा मुखिया पर जनता को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए रालोद प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि चरण सिंह के विचारों में जाति और धर्म से ऊपर राष्ट्र है, लेकिन मुलायम की पूरी पार्टी व्यक्तिगत स्वार्थ व परिवारवाद पर चल रही है, जिसके चरण सिंह घोर विरोधी थे।
चौहान ने सपा प्रमुख की कार्यशैली को चरण सिंह के सपनों को नुकसान पहुंचाने वाला बताते हुए कहा कि करोड़ों किसानों की आस्था का केंद्र किसान घाट पर उनके जन्मदिन 23 दिसंबर और पुण्यतिथि 29 मई पर मुलायम कभी श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे। अब उनका अनुयायी होने का ढोंग कर जाट बिरादरी को गुमराह करने में लगे हुए हैं।