जम्मू, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के हीरानगर सेक्टर में स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर बुधवार को बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी की।
जम्मू, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के हीरानगर सेक्टर में स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर बुधवार को बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा, “पाकिस्तान रेंजर्स ने आज (बुधवार) छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया और कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ की करोल कृष्ण सीमा चौकी को निशाना बनाया।”
अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी आज शाम लगभग 6.30 बजे शुरू हुई। बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दिया।”