दार अस सलाम, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। तंजानिया के दक्षिणी हिस्से में स्थित मबेया शहर में एक मिनी बस के नदी में गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को मबेया से रुं गवे के रास्ते कयेला जा रही मिनी बस किविरा नदी में गिर गई। बस में 21 यात्री सवार थे।
रुगवे के जिला आयुक्त जैनब मबिरो ने बताया कि रास्ते में एक मोड़ पर बस के चालक का नियंत्रण खो गया और बस नदी में गिर गई। बस में भीड़ ज्यादा थी और वह तेज रफ्तार से आ रही थी।
मबेया क्षेत्र के पुलिस कमांडर अहमद मसांगी ने बताया कि 18 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बस कंडक्टर और एक बच्चे को ही बचाया जा सका। नदी में से शवों को निकाल लिया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना वाले दिन मबेया के बस चालक हड़ताल पर थे और तंजानिया-मालावी राजमार्ग पर यात्री बसों का संचालन बंद था, जिसकी वजह से 15 यात्रियों की क्षमता वाले मिनी बस में ज्यादा यात्री भरे थे।