काबुल, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में पांच नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले इन सभी मृतकों का अजिरिस्तान जिले से अपहरण किया गया था। एक वाहन में सवार बंदूकधारियों ने इन्हें बंधक बनाया था। सभी मृतक हजारा जाति के थे।
अधिकारी ने बताया, “अपहरणकर्ताओं ने शुक्रवार रात पांचों नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।”
अधिकारी ने बताया कि कबायली वरिष्ठों की मध्यस्थता में उनकी रिहाई की बातचीत नाकाम होने बाद उनकी हत्या कर दी गई।