घटना की खबर पाते ही पुलिस अधीक्षक सालिगराम वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा घटना का जायजा लेने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने जानकारी दी कि कानपुर नगर के दानाखोरी निवासी परचून व्यापारी रवि बेरीवाल अपने चालक शाहरुख के साथ कार से वसूली करने बांदा गया था। लौटते समय कार की डिक्की में 8 लाख 90 हजार रुपयों से भरा बैग था। कार जैसे ही ललौली थाने के बंधवा तिराहा के समीप पहुंची, चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर लघुशंका करने उतर गया।
बाद में व्यापारी भी कार से उतर आया और मोबाइल से किसी से बात करने लगा। उसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने आते ही व्यापारी की कनपटी पर तमंचा अड़ा दिया और मोबाइल छीनने के बाद डिक्की खुलवाकर उसमें रखा आठ लाख नब्बे हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सालिगराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी एवं ललौली थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और मौका-ए-वारदात का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष से जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
वहीं पुलिस शक के आधार पर व्यापारी के चालक शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।