लॉस एंजेलिस, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार केंड्रा विल्किंसन गायन के क्षेत्र में करियर बनाने की ओर अग्रसर हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि 29 वर्षीया विल्किंसन एक बड़े रिकॉर्ड लेबल के साथ करार करने वाली हैं। यही नहीं, वह पहले से ही एक रिकॉर्डि स्टूडियो के संपर्क में हैं और वहां उनका आना जाना भी है।
‘स्टार’ पत्रिका को एक सूत्र ने बताया, “उन्हें मंच पर होना हमेशा से पसंद है, इसिलए जब उन्हें कुछ रैप और आरएंडबी गानों पर रैप करने का मौका मिला तो उन्होंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया।”
वसे विल्किंसन पहले भी गायन में हाथ आजमा चुकी हैं। लेकिन उन्हें असह्य और खराब गायिका का तमगा मिला था, जब ‘सेलिब्रिटी रैप सुपरस्टार’ में उन्होंने ल्यूडाक्रिस का सुपरहिट गाना ‘व्हाट्स योर फैनटैसी’ गाया था। लेकिन विल्किंसन इतनी हिम्मती हैं कि वह अपनी गायिकी की योग्यता या आलोचनाओं से उन्हें फर्क नहीं पड़ता।