पुलिस से मिली जानकारी है कि बुधवार की देर रात सूरजपुर इलाके में एक्सप्रेसवे पर एक डंपर पलट गया था। हादसे की खबर पाकर ट्रैफिक में तैनात सिपाही बलराज क्रेन लेकर सड़क से डंपर हटाने के लिए पहुंचा था। इस बीच वहां सीओो हरेंद्र सिंह भी पहुंच गए। सीओ और उनका गनर मोहन भी ट्रैफिक सिपाही बलराज की मदद करने लगे।
इसी बीच एक तेज रफ्तार स्विट कार ने दोनों सिपाहियों- मोहन, बलराज और सीओ को कुचल दिया। इस हादसे में घायल दोनों सिपाहियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डिप्टी एसपी हरेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गए। वह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने छानबीन कर हादसे में मारे गए सिपाहियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।