कवर्धा, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कवर्धा प्रवास के दौरान विधायक की गाड़ी रोकने वाले नव आरक्षक को पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।
कवर्धा, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कवर्धा प्रवास के दौरान विधायक की गाड़ी रोकने वाले नव आरक्षक को पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।
लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 18 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा आए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस परेड ग्राउंड से सीएम हाउस की ओर आ रहा था, तभी पंडरिया विधायक की गाड़ी पुराना जपनद पंचायत के पास पहुंची।
विधायक के ड्राइवर ने यहां तैनात नव आरक्षक से बेरिकेड हटाने को कहा, लेकिन आरक्षक ने सीएम का काफिला गुजरने का हवाला देते हुए बेरिकेट नहीं हटाया। इस बात पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए नव आरक्षक को खरी-खरी सुनाई थी।
नव आरक्षक ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाई। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने नव आरक्षक को 500 रुपये नकद इनाम देने का निर्देश दिया। नव आरक्षक डिगेश कुमार सिन्हा बैच नंबर 79 फिलहाल पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में प्रशिक्षण ले रहा है।