Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एक्साइड का कर पूर्व लाभ 10.43 फीसदी बढ़ा

एक्साइड का कर पूर्व लाभ 10.43 फीसदी बढ़ा

चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता की बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ईआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसका कर पूर्व लाभ 2014-15 में 10.43 फीसदी बढ़कर 798.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 723.1 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को जारी अपने बयान में कहा कि इस अवधि में उसकी कुल आय 15.26 फीसदी अधिक 6,874.2 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 5,964.2 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीके काटकी ने कहा, “पूरे कारोबारी साल के दौरान वाहन और औद्योगिक दोनों ही प्रकार के बैटरियों की मांग कम रही।”

कंपनी ने कहा कि वह मार्जिन बढ़ाने के लिए लागत घटा रही है और बेहतर प्रौद्योगिकी अपना रही है।

जनवरी-मार्च 2015 तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ 4.28 फीसदी बढ़कर 204.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 196.1 करोड़ रुपये था।

एक्साइड का कर पूर्व लाभ 10.43 फीसदी बढ़ा Reviewed by on . चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता की बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ईआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसका कर पूर्व लाभ 2014-15 में 10.43 फीसदी ब चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता की बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ईआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसका कर पूर्व लाभ 2014-15 में 10.43 फीसदी ब Rating:
scroll to top