नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। बिस्किट और चॉकलेट बनाने वाली विख्यात कंपनी पारले प्रोडक्ट्स अगले कुछ सालों में प्रीमियम श्रेणी के कम से कम पांच-छह बिस्किट लांच करेगी। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।
कंपनी की ब्रांड संबंधी गतिविधि का संचालन देख रही शालिन देसाई ने कहा, “अभी महंगी श्रेणी में तेजी दिख रही है। पिछले 2-3 सालों में हमने इस श्रेणी में 15 से अधिक उत्पाद उतारे हैं। इन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।”
देसाई ने आईएएनएस से कहा, “अगले दो साल में भी हम पांच-छह नए महंगी श्रेणी के बिस्किट उतारेंगे।”
एक अरब डॉलर मूल्य की इस कंपनी की स्थापना 86 वर्ष पहले 1929 में हुई थी। कंपनी के मुताबिक देश के बिस्किट बाजार में उसकी 40 फीसदी और चॉकलेट बाजार में 15 फीसदी हिस्सेदारी है और पारले-जी दुनिया में सर्वाधिक बिस्किट बेचने वाला ब्रांड है।
कंपनी के कारखाने मुंबई, बेंगलुरू, हरियाणा के बहादुरगढ़ और राजस्थान के नीमराणा में मौजूद हैं। कंपनी की अपनी 10 विनिर्माण इकाइयां हैं और 75 इकाइयां ठेके पर चल रही हैं।
बिस्किट क्षेत्र में कंपनी के 25 ब्रांड, चॉकलेट क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक और स्नैक खंड में पांच-छह ब्रांड हैं।
देसाई ने कहा, “आज झुकाव महंगी श्रेणी के बिस्किट की ओर बढ़ रहा है। उपभोक्ताओं की क्षमता बढ़ रही है, उनकी जीवनशैली बदल रही है। अधिकतर घरों में दो लोग कमा रहे हैं। वे प्राय: पर्यटन पर निकलते हैं। वे अनेक उत्पादों का उपयोग करते हैं। इसलिए स्वाभाविक ही है कि वे विकल्प तलाशें।”
कंपनी के नए बिस्किट ब्रांडों में शामिल हैं : पारले रस्क, हाइड एंड सीक ब्लैक बॉरबोन (दो किस्में), हैप्पी हैप्पी डुअल क्रीम (दो किस्में), मिलानो सेंटर फील्ड कूकीज, सिंप्ली गुड डाइजेस्टिव कूकी और मिलानो मिनी।
देसाई ने यह भी बताया कि कंपनी खाड़ी देशों, अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका और नेपाल में उत्पादों का निर्यात कर रही है।