Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईपीएल-8 : डेयरडेविल्स को जीत के लिए 120 रनों की दरकार (लीड-1) | dharmpath.com

Tuesday , 6 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईपीएल-8 : डेयरडेविल्स को जीत के लिए 120 रनों की दरकार (लीड-1)

आईपीएल-8 : डेयरडेविल्स को जीत के लिए 120 रनों की दरकार (लीड-1)

रायपुर, 12 मई (आईएएनएस)। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य रखा है।

डेयरडेविल्स की ओर से इस मैच में शामिल किए गए तेज गेंदबाज शाबाज नदीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सुपर किंग्स को अपेक्षित शुरुआत नहीं करने दी और पहला ही ओवर मेडन डाला।

अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी कदमताल मिलाते हुए दूसरे ओवर में मात्र एक रन दिए। जहीर ने छठे ओवर में अंतत: बिना कोई रन दिए ब्रेंडन मैक्लम (11) को कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी के हाथों कैच करा डेयरडेविल्स को पहली सफलता दिला दी।

सुपर किंग्स पर डेयरडेविल्स के गेंदबाज इतना दबाव बनाने में कामयाब रहे कि सुपर किंग्स पॉवरप्ले में मात्र 16 रन बना सके, जो आईपीएल-8 में सबसे कम तथा आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे छोटा योग है।

नौवें ओवर में आक्रमण पर बुलाए गए एल्बी मोर्कल ने पहली ही गेंद पर ड्वायन स्मिथ (18) को चलता कर सुपर किंग्स को दूसरा झटका दे दिया। अगले ही ओवर में सुरेश रैना (11) भी जयंत यादव की गेंद पर ड्यूमिनी को कैच थमा चलते बने।

सुपर किंग्स 10 ओवरों के अंदर 46 के योग पर तीन अहम विकेट गंवा चुका था। इसके बाद क्रीज पर फॉफ दू प्लेसिस (29) का साथ देने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (22) उतरे।

धौनी ने प्लेसिस के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की, हालांकि इस प्रयास में वे रन को गति नहीं दे सके। प्लेसिस अंतत: 16वें ओवर में 83 के कुल योग पर मोर्कल के हाथों क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटे।

प्लेसिस ने 23 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए।

प्लेसिस के जाने के बाद रवींद्र जडेजा या पवन नेगी की जगह तेज गति से रन बनाने के उद्देश्य से ड्वायन ब्रावो (8) मैदान पर उतरे। धौनी ने 17वां ओवर लेकर आए युवराज सिंह की गेंद पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 13 रन बटोरे।

ब्रावो ने भी 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपेक्षित गति से रन बनाना शुरू किया, लेकिन गुरिंदर संधू ने तीसरी गेंद पर ही उन्हें ड्यूमिनी के हाथों लपकवा दिया।

शानदार मैच फिनिशर माने जाने वाली धौनी का जलवा भी आज फीका ही रहा और वह 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर जहीर का शिकार हो पवेलियन लौट गए। धौनी ने 24 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

जहीर खान की अगुवाई में डेयरडेविल्स के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे सुपर किंग्स की पारी छह विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 119 रनों पर सीमित रह गई।

जहीर ने चार ओवरों में मात्र नौ रन देकर दो विकेट चटकाए। जहीर के अलावा मोर्कल ने भी दो विकेट हासिल किया। संधू और जयंत को एक-एक विकेट मिला।

आईपीएल-8 : डेयरडेविल्स को जीत के लिए 120 रनों की दरकार (लीड-1) Reviewed by on . रायपुर, 12 मई (आईएएनएस)। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 49वें मैच में चेन्नई रायपुर, 12 मई (आईएएनएस)। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 49वें मैच में चेन्नई Rating:
scroll to top