बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर-पश्चिम चीन के शांक्सी प्रांत में शुक्रवार दोपहर एक बस पलटकर एक खड्ड में गिर गई, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, काउंटी के प्रचार कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि हादसा अपराह्न 3.27 बजे हुआ। 40 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस जीयायांग शहर के चुन्हुआ काउंटी में एक 30 मीटर गहरी खाई गिर गई।
25 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं पांच अन्य घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
बस शांक्सी की राजधानी शिआन स्थित शिआंगबान ट्रेडिंग कंपनी से संबद्ध थी।