नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होगी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
विश्वविद्यालय 28 मई से पहले ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करेगा, जिसके बाद पांच जून से ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
डीयू के प्रवक्ता ने कहा, “ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जून होगी।”
ऑफलाइन पंजीकरण के लिए आठ केंद्र-आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज व श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज निर्धारित किए गए हैं।
वहीं, पहला कट ऑफ 25 जून को जारी होगा।