बेंगलुरू, 26 मई (आईएएनएस)। देश के स्टार मोटरसाइकिल रेसर सी. एस. संतोष को भारतीय मोटरस्पोर्ट्स क्लब संघ (एफएमएससीआई) ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ रेसर चुना है।
संतोष को मोटरस्पोर्ट्स में भारत के इस शीर्ष अवार्ड के साथ दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।
सोमवार की रात एफएमएससीआई के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में संतोष को पुरस्कृत किया गया।
संतोष पिछले साल दुनिया की कठिनतम ऑफ रोड रेसों में शुमार डकार रैली पूरी करने वाले भारत के पहले रेसर बने। डकार रैली के पिछले सत्र में संतोष ने 36वां स्थान हासिल किया।
अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मूला रेसिंग में मात्र 17 वर्ष की आयु में पदार्पण करने वाले अर्जुन मैनी को स्टार ऑफ द फ्यूचर अवार्ड प्रदान किया गया, जबकि एफएमएससीआई के अध्यक्ष विजय माल्या को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा पिछले सत्र में विभिन्न रेसों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।