वाशिंगटन, 27 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राज्य नार्थ डकोटा में वालमार्ट सुपरमार्केट में मंगलवार को गोलीबारी करने वाले शख्स की पहचान अमेरिकी वायु सेना के जवान के रूप में हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्रैंड फॉर्क्स पुलिस ने बताया कि अमेरिकी वायु सेना का जवान मार्सेल विलिस (21) मंगलवार को वालमार्ट सुपरमार्केट में गया और वहां दो कर्मचारियों पर गोलियां चलाने के बाद खुद को भी गोली मार ली। दो में से एक कर्मचारी की मौत हो गई। उसने तीसरे कर्मचारी पर भी गोली चलाई थी, लेकिन उसका निशाना चूक गया।
पुलिस प्रवक्ता डेरिक जिम्मेल ने संवाददाताओं को बताया, “हमें हमलावर और पीड़ितों के बीच किसी तरह की दुश्मनी या वैर का पता नहीं चल पाया है। हमले की कोई वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।”
जिम्मेल ने बताया कि हमले में घायल हुए कर्मचारी को ग्रैंड फॉर्क्स के आल्ट्र हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद विलिस को भी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
वालमार्ट के प्रवक्ता ब्राएन निक ने कहा, “हम इस घटना से आहत हैं। हमारी संवेदना पीड़ितों एवं उनके परिवार के साथ है।”
ग्रैंड फॉर्क्स के वायु सेना शिविर से जारी बयान के अनुसार, वे मामले में पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। हमलावर इसी शिविर में तैनात था।