नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। सुभाष कपूर अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ की विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की टीम के लिए रखने जा रहे हैं।
सुभाष ने एक बयान में कहा, “फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ हम सभी के लिए एक स्वप्निल परियोजना थी, इसलिए हमने इस फिल्म की टीम के लिए अपनी हालिया निर्देशित फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ की विशेष स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया।”
उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव तथा अन्य के साथ एकजुट होने के बारे में सोच रहा हूं। उन्हें अपनी हालिया निर्देशित फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ दिखाऊंगा।”
फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ में अरशद वारशी तथा अमित साध की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म में रोनित रॉय भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म तीन जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है।