वाशिंगटन, 22 जून (आईएएनएस)। नासा के न्यू हॉरीजन्स मिशन के पहले रंगीन वीडियो में प्लूटो और इसके सबसे बड़े उपग्रह चेरॉन तथा इनके अक्षों के बीच की दूरी नजर आ रही है।
न्यू हॉरीजन्स के मुख्य निरीक्षक एलन स्टर्न ने बताया, “प्लूटो और चेरॉन को गतिमान तथा रंग के अंदर देखना उत्साहवर्धक है।”
स्टर्न ने कहा, “इस धुंधले रिजोल्यूशन में हम प्लूटो और चेरॉन को दो रंगों में देख सकते हैं -प्लूटो मटमैला, नारंगी तथा चेरॉन धूसर रंग का दिख रहा है। वे अलग क्यों दिखते हैं, यह चर्चा का विषय है।”
न्यू हॉरीजन्स 14 जुलाई को प्लूटो के नजदीक रहेगा।
यह प्लूटो तथा कुपिर बेल्ट के लिए पहला अंतरिक्ष अभियान है।
इस अंतरिक्षयान के जरिए तीन अरब मील की यात्रा अंतरिक्षयात्रियों को सतह के गुण, वातावरण तथा प्लूटो के उपग्रहों को लेकर उनके मन में पैदा हुए सवालों के जवाब देने में सहायक होगी।
ये वीडियो 29 मई से तीन जून के बीच नौ अलग अलग मौके पर लिए गए हैं।
हालांकि, एक जैसी तस्वीर की दो वीडियो बनाई गई है, दोनों ही प्लूटो-चेरॉन के जोड़े को अलग-अलग रूप में दिखाती है।
एक वीडियो प्लूटो-केंद्रित है, जिसमें चेरॉन, प्लूटो के इर्द-गिर्द घूम रहा है।