पुलिस के अनुसार, बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर निवासी राम किशोर का 40 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार अपने मित्र मनोज निवासी पहाड़ीपुर बकेवर चाचा बाबू व एक अन्य युवक के साथ बोलोरो बिगड़ जाने पर उसे बनवाने जहानाबाद गए थे। देर रात लगभग एक बजे चारों लोग वापस गांव आ रहे थे, जैसे ही ये लोग जहानाबाद के तेजा नगर के समीप पहुंचे, तभी अनियंत्रित होकर बोलोरो रोड किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
इस हादसे में राजेश व मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाबू को मामूली चोटें आईं। सूचना पाकर पहुंची 108 नंबर एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया।
उधर, गंभीर रूप से घायल मनोज को चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।