कुवैत सिटी, 26 जून (आईएएनएस)। कुवैत शहर स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और अन्य 200 लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
कुवैत सिटी, 26 जून (आईएएनएस)। कुवैत शहर स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और अन्य 200 लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कुवैत की आधिकारिक समाचार एजेंसी के हवाले से खबर दी है कि विस्फोट कुवैत सिटी स्थित इमाम अल-सादिक शिया मस्जिद में हुआ।
कुवैत के गृह मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 200 लोग घायल हैं। कहा गया है कि जुमे की नमाज के दौरान जुटी भीड़ के बीच विस्फोट होने से ज्यादा कोहराम मचा।
कुवैत के अमीर सबाह अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने हादसे के शिया मस्जिद का दौरा किया। यह मस्जिद देश के गृह मंत्रालय से कुछ ही दूरी पर है।
अल जजीरा के मुताबिक, विस्फोट की घटना के बाद संसद का आपातकालीन सत्र भी बुलाया गया।
पूर्व सूचना मंत्री साद अल आजमी ने अल जजीरा से कहा कि यह हमला यह अहसास दिलाता है कि दुनिया को काई भी मुल्क ‘दहशतगर्दी से नहीं बचा है’।
विस्फोट के बाद घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार छा गया।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कई घायलों की हालत नाजुक है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले 30 मई को सऊदी अरब के पूर्व में स्थित दम्माम की एक मस्जिद की पार्किं ग में हुए आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी।