पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र हरपालपुर के चाऊपुर गांव में गोरे सिंह का 14 वर्षीय बेटा अरविंद और 10 वर्षीय बेटा छोटू रामगंगा नदी के किनारे जानवर चराने गए थे। दोनों जानवर चराते समय नदी के किनारे खड़े थे। अचानक बलुई मिट्टी के कटान के चलते दोनों रामगंगा में समा गए।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों के शव नदी से निकाल लिए।