तिराना (अल्बानिया), 11 जुलाई (आईएएनएस)। खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने प्रशंसकों के हंगामे के कारण रद्द कर दिए गए यूरोपीयन चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग के एक मैच में अल्बानिया को सर्बिया पर 3-0 से विजेता घोषित किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीएएस ने शुक्रवार को यूरोपीयन फुटबाल नियामक संस्था यूईएफए के फैसले को पलटते हुए कहा कि अल्बानिया ने पिछले वर्ष अक्टूबर में बेलग्रेद में मैत्रीपूर्ण माहौल में खेलने से कभी इनकार नहीं किया।
सीएएस के फैसले के अनुसार मैच रद्द होने का जिम्मेदार सर्बिया है, जिसके लिए उसे मैच गंवाना पड़ेगा। यूईएफए ने अपने फैसले में अल्बानिया को सर्बिया पर 3-0 से विजेता घोषित किया और यह आदेश भी दिया कि अल्बानिया को अगले दो क्वालीफायर मैच खाली स्टेडियम में खेलने होंगे।
सीएएस ने यूईएफए के उस फैसले को खारिज कर दिया जिसमें यूईएफए ने सर्बिया की राजधानी में हुए मैच के दौरान प्रशंसकों द्वारा मैदान के ऊपर अल्बानिया के राष्ट्रध्वज को फहराने के लिए अल्बानिया को जिम्मेदार ठहाराय था और दोनों खेल संघों पर एक लाख यूरो का जुर्माना लगाया था।
सीएएस के आदेश के बाद अल्बानिया 10 अंकों के साथ ग्रुप-1 में डेनमार्क के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया। पुर्तगाल शीर्ष पर है, जबकि सर्बिया सबसे निचले पायदान पर है।