अबु धाबी, 11 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक पिता अपने चार वर्षीय बेटे को कार में बंद कर भूल गया, जिससे दम घुटने और अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चे की मौत हो गई।
शरजाह के अल रमसा इलाके में शुक्रवार को अपने बेटे को लेकर घर लौट रहे पिता को लगा कि बच्चा कार से बाहर निकल गया है और उसने कार लॉक कर दी।
समाचार वेबसाइट खलीज टाइम्स के अनुसार, कार उनके घर के बाहर खड़ी रही और पुलिस ने बाद में दावा किया कि उन्होंने बच्चे को उनकी कार में निर्जीव अवस्था में पाया।
बच्चे को तुरंत अल खेजामी स्थित अल कासिमी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
शरजाह पुलिस ने हाल ही में चलती हुई इंजन के साथ कार में बच्चों को न छोड़ने की चेतावनी जारी की है।
पिछले वर्ष शरजाह में ही इस तरह की पांच घटनाएं सामने आई थीं।