मिर्जापुर गांव के रहने वाले विनय चौबे सपा के क्षेत्रीय नेता थे। बताया जाता है कि रविवार की शाम वह बाजार से एक युवक के साथ बाइक केस घर जा रहे थे। रास्ते में भवानीपुर चट्टी के पास पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने विनय पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। विनय को पांच गोलियां लगीं और वह लहुलूहान होकर वहीं गिर पड़ा। विनय के साथ मौजूद युवक ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग मदद के लिए जमा हो गए।
इसके बाद घायल विनय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर विनय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस सभी पहलुओं से छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया।