धरने में शामिल मां गंगा निषादराज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार निषाद गुरु ने कहा कि बाढ़ के मद्देनजर माझी समाज ने खुद से ही छोटी नावें गंगा में न उतारने का फैसला लिया है। गुरु ने जिला प्रशासन से बड़ी नावों पर प्रतिबंध न लगाने की मांग की और कहा कि ऐसा करने से उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री के सांदीय क्षेत्र के प्रशासन को चेताया कि अगर नावों पर प्रतिबंध लगाया गया तो माझी समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा। निषाद समाज ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग जल पुलिस में मल्लाह गोताखोरों को नियुक्त करने की मांग भी की है।